तेज आंधी से टूटे विद्युत तार ,आम की फसल को भारी नुकसान! 
 

प्रभात गंगा संवाददाता ( दिनेश  कश्यप)

खरखौदा : बदले मोसम से आयी आंधी से विद्युत तारों पर पेड गिरने से बिजली व्यवस्था चरमराई वहीं आम की फसल को काफी नुकसान हुआ ! 

 कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास रविवार को आयी तेज आंधी में विद्युत लाइन पर पेड गिरने से विद्युत तार टुटने के कारण स्टेशन व कस्बे के साथ देहात की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी वहीं तेज आंधी में आम के गिरने से आम की फसल बर्बाद हो गई जिससे किसानों को काफी नुकसान हो गया। जिससे किसान काफी परेशान है।



 

स्टेशन के पास टूटा  पेड तथा टूटे पडे तार