पैदल हरिद्वार से झांसी जाते हुए प्रवासी मजदूर
 

* भूखे प्यासे छोटे-छोटे बच्चों के साथ 50 प्रवासी मजदूर

 

प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

खरखौदा : हरिद्वार से झांसी के लिए बच्चों संग 50 प्रवासी मजदूर चार दिन से भूखे प्यासे ही अपने गंतव्य को लोटते हुए पुलिस ने सभी को केले खिलाए !


सडक किनारे बैठे एमपी के प्रवासी मजदूरों को केले बटवाते  पुलिसकर्मी

एमपी जिले के झांसी निवासी डल्लू पुत्र लक्षमण व राधाचरण पुत्र लल्लू ने बताया कि वह  अंजना रानी  कुवंर पाल भारती देवी मुकेश व रामपाल आदि अपने परिवार के छोटे छोटे बच्चों के साथ हरिद्वार में मजदूरी का कार्य करते थे अब कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लाॅकडाउन के तीन महीने से मजदूरी कार्य बंद होने से वहां भूखे प्यासे रहना पड रहा था जिसके चलते हमे वहाँ से पैदल ही अपने घर जाने का निर्णय लेने के बाद वहाँ से चल दिए अब चार दिन से चलते आज यहाँ पहुंचे हैं उन्होंने बताया कि छोटे छोटे बच्चे भूख प्यास से व्याकुल हो रहें हैं लेकिन गाँव जाना है सब कुछ सहन करना पड़ रहा है परंतु न तो केंद्र सरकार के अलावा उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश तथा न ही हमारी अपनी एमपी की सरकार हमारी कोई मदद नहीं कर पा रही है  !