प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कस्बे में कोई भूखा न रहे उसके लिए नगर पंचायत ने थाने के सामने टंकी के हाॅल में सार्वजनिक रसोई का आयोजन किया गया ! जिसका उदघाटन चैयरमेन रमेश चन्द्र ठेकेदार के द्वारा किया गया ताकि क्षेत्र में कोई गरीब भूखा न रहे !
शुक्रवार को थाने के सामने स्थित पानी की टंकी के हाॅल में सार्वजनिक रसोई में प्रतिदिन सैकड़ों गरीब लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर बांटने के अलावा कस्बे से गुजरने वालेअन्य राज्यों के प्रवासी भूखे मजदूरों को भी खाना खिलाने की व्यवस्था की गई है ! इस मोके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र ठेकेदार भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक पो सवाल होती लाल मुण्डे रोहित गुप्ता अरविंद त्यागी योगेश त्यागी राज मुण्डे बिजेंद्र सैनी अनिल गौड ललित त्यागी व नगरपंचायत कर्मचारियों के अलावा अन्य सभासदगण मोजूद रहे !