नगर पंचायत खरखोदा द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का फूड इंस्पेक्टर ने किया निरीक्षण

 प्रभात गंगा संवाददाता

 खरखोदा। विधायक सतवीर त्यागी के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत खरखोदा  मे कोई भूखा ना रहे कार्यक्रम के अंतर्गत पंप संख्या 01 पर चलाई जा रही सामुदायिक रसोई का आज फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने निरीक्षण किया ।


जहां गरीब सैकड़ों लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे थे  तथा कस्बे से गुजरने वाले अन्य  राज्यों के प्रवासी भूखे मजदूरों को भी खाना खिलाने की व्यवस्था की जा रही थी इस मौके पर भाजपा नेता रोहित गुप्ता ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष होतीलाल मंडे ,पूर्व सभासद मांगे राम सैनी ,अनिल गौड़ (नगर पंचायत कर्मचारी )अनिल ठाकुर, कुलदीप ठाकुर (पंप ऑपरेटर )नगर पंचायत सभासद अनिल प्रजापति ,अरविंद त्यागी व राहुल सैनी ने पैकेट बनवा कर वितरण किया