कोविड 19 वायरस ने देश को आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाया ! 
 

 

* देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए     मोदी जी कर रहे  अथक प्रयास ! 


दिनेश कुमार कश्यप

प्रभात गंगा विशेष

 

खरखौदा : पूरे विश्व को कोविड 19 ने अपने आगोश में लेकर लाखों लोगों की जान लेने के साथ इससे अधिक संख्या में लोगों को संक्रमित करने के बाद भारत में हजारों लोगों को संक्रमित कर तथा हजारों की जान लेकर देश को झकझोर कर रख दिया ! कोरोना जैसी भयानक बीमारी की जंग में लोगों को बचाने में कारगर साबित हो रहे मास्क वैल्टीनेटर व पीपीई किट का प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध न होने पर देश हिल उठा परंतु देश की सरकार ने जनता के सहयोग से समय रहते सभी उपयोगी वस्तुओं का धीरे धीरे निर्माण कराकर अपने बल बूते लोगों को भयानक बीमारी से काफी हद तक बचाने में सरकार कामयाब रही ! इसी भयानक बीमारी से सबक लेकर देश के प्रधानमंत्री देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं ! 

सरकार ने भविष्य में कोरोना वायरस जैसे अन्य  किसी भी भयानक वायरस से देश को बचाने के लिए कठोर कदम उठाते हुए अब प्रयाप्त मात्रा में संसाधन  इकट्ठा कर सभी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कार्य देश में शुरू करा दिया गया है ! देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भारत को कोविड 19 जैसे भयानक वायरस से बचाने के लिए देश में 54 दिनों के लाॅकडाउन के चलते साथ साथ वायरस की जंग में कारगर लाखों एन 95 मास्क व लाखों वेल्टिनेटर के अलावा करीब ढाई लाख पीपीई किट जेसे हथियार का अपने ही देश में निमार्ण शुरू करा कर देश को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है जबकि उक्त सभी चीजें अब तक बाहर देशों से ही मंगवाई जाती रही है ं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत को और अत्यधिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज देने की घोषणा की गयी ताकि भविष्य में देश को ऐसी किसी भी वस्तु के लिए बाहरी देश के भरोसे न रहना पडे ! ओर समय रहते आत्मनिर्भरता के बल पर किसी भी भयानक बीमारी अथवा वायरस से देश को बचाया जा सके ! इस लिए सरकार के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना बेहद जरुरी हो गया था साथ ही देश में फैले कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के साथ देश में अर्थव्यवस्था को बनाये रखने के लिए 17 मई  के बाद लाॅकडाउन 4 - 0 को नये नियमों के साथ लागू करने का निर्णय लिया गया है ताकि देश बीमारी से भी बचे अर्थव्यवस्था बढे ओर देश को आगे बढाने के साथ भारत आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री जी अथक प्रयास कर रहे हैं !