प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : क्षेत्र के गाँव खासपुर में पूर्व प्रधान मे कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गाँव में प्रधान के संपर्क में रहने वाले 19 लोगों को गाँव के स्कूल में क्वारंटाइन कर नमूने जांच को भेज दिए थे ! बुधवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली !
एक सप्ताह पूर्व गाँव खासपुर के पूर्व प्रधान को कोरोना पोजिटिव पाया गया था जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अलावा क्षेत्र के लोगों में हडकंप मच गया था! जिसके चलते प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव पहुंचकर प्रधान के संपर्क में आने वाले परिजनों सहित 19 लोगों को गाँव के ही प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन कर देने के बाद सोमवार को सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर आर के सिरोहा के नेतृत्व वाली टीम ने नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोग शाला भेजा गया था ! डाॅक्टर आर के सिरोहा ने बताया कि खासपुर गाँव में क्वारंटाइन किये गए सभी 19 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है! रिपोर्ट नेगेटिव आने पर लोगों ने राहतभरी सांस ली है