डाॅक्टर पंकज श्रीवास्तव बने एम एस वाई मेडिकल कॉलेज में कोविड - 19 नोडल अधिकारी  ! 

जानकारी देते हुए डाॅ पंकज श्रीवास्तव व एम एस वाई के महानिदेशक डाॅ अश्वनी शर्मा ! 

 प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव डाॅक्टर रजनीश दुबे ने राजकीय मेडिकल कॉलेज संस्थानों में कार्यक्रत शिक्षकों को नोडल अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया है ! जिसमें निजी मेडिकल कॉलेजों में कोविड - 19 के मरीजों के उपचार के लिए चयनित अस्पतालों में से लालपुर स्थित मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में कानपुर के आचार्य डेन्टीस्ट्री मेडिकल कॉलेज के डाॅक्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव को दो माह के लिए नोडल अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है ! एम एस वाई मेडिकल कॉलेज के महानिदेशक डाॅक्टर अश्वनी शर्मा ने बताया कि काॅलेज में कोविड -19 से पीड़ित मरीजों का इलाज नोडल अधिकारी के निर्देशन में किया जायेगा जिसकी समस्त जानकारी उनके व महानिदेशक के  द्वारा प्रतिदिन दी जायेगी ! उन्होंने बताया कि एम एस वाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 34 मरीजों का इलाज डाॅक्टर पवन गोतम व सीएचसी प्रभारी डाॅक्टर आर के सिरोहा की देख रेख एवं डाॅक्टर शशिकांत के नेतृत्व में सही तरहा से  किया जा रहा है जिससे सभी मरीजों के संतुष्ट होने की बात कही