Coronavirus: सबसे बड़े संक्रमण ने बढ़ाई धड़कनें, पूरा शहर कंटेनमेंट जोन घोषित 

प्रभात गंगा संवाददाता


मेरठ, Coronavirus आखिरकार जिसका डर था, वही हुआ। मेरठ में रविवार को नवीन मंडी क्षेत्र के 25 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शहरभर में हड़कंप मच गया। जिले में अब मरीजों की संख्‍या बढ़कर 141 तक पहुंच गई है। इस बीच सीएमओ डॉक्‍टर राजकुमार ने पूरे शहर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। यानी, इस मतलब यह हुआ क‍ि अब पूरा शहर ही हॉटस्‍पॉट बन गया है। मेडिकल कॉलेज की लैब में रविवार को 238 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें 22 में कोरोना पॉजिटिव मिला है। वहीं दिन में तीन मरीजों में यह संक्रमण मिला था। सीएमओ ने बताया कि नवीन सब्‍जी मंडी से सबसे ज्‍यादा 12 सैंपलों में कोरोना मिला है। सुभारती में भर्ती छह और मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच मरीजों में यह संक्रमण मिला है। हैरान करने वाली बात यह है कि 25 संक्रमितों में से 12 आढ़ती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।