चैयरमेन ने सफाई कर्मचारियों को दी पीपीई किट 

प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : देश से कोरोना वायरस को भगाने वाली टीम में शामिल नगर पंचायत के  सफाई कर्मचारी योद्धाओ को नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा पीपीई किट बांटी  गई ! 

शनिवार को कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय में चैयरमेन रमेश चन्द्र ठेकेदार द्वारा कोरोना वायरस को देश से भगाने वाली टीम में शामिल सफाई कर्मी योद्धा नगर पंचायत को साफ सुथरा रखने वाले करीब 60 सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए उन्हें पीपीई किट व सेनेटाइजर  देकर उन्हें उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया ! इस अवसर चन्द्र ठेकेदार ,होती लाल मुण्डे ,सभासद अरविंद त्यागी, अशोक त्यागी ,गौरव गर्ग  ,राकेश उर्फ फूलराज त्यागी ,कुलदीप व राजू आदि सहित  समस्त नगर पंचायत कर्मचारी गण मोजूद रहे !