प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कोरोना वायरस के चलते चौबीस घंटे काम करने वाले पुलिस कर्मियों को कस्बे के भाजपाईयों व व्यापारियों ने रविवार को थाने में फूल मालाओं से सम्मानित किया गया !
वैश्विक महामारी फैलाने वाले नोवल कोरोना वायरस के चलते पुलिस पर कानून व्यवस्था के साथ गरीबों को राशन पहुंचाने आमजन से लाॅकडाउन का पालन करने जैसे अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य को बखूबी निभाने के लिए लडी जा रही जंग में एक योद्धा का काम करने वाली पुलिस टीम का नगर के व्यापारियों ने फूल मालाएँ पहनाकर उनका सम्मान किया इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा तथा के साथ व्यापारियों के हित लिए निरंतर सहयोग करने के अलावा परिवार से अलग रहकर चौबीसों घंटे काम करने वाले पुलिस का जनता को समय समय पर सम्मान कर उनका होंसला बढाते रहना चाहिए ! इस अवसर पर थाना प्रभारी मनीष बिष्ट एस एस आई भूरेंद्र सिंह चौहान कस्बा इंचार्ज एस आई तहजीबुल हसन आदि स्टाफ का सम्मान किया गया ! इसके अलावा कस्बे के वार्ड 10 के सभासद व कांग्रेस के पीसीसी सदस्य हरिओम त्यागी ने वार्ड में गरीब मजदूर जरूरतमंदो को खाने पेकिट पहुंचाऐ गये ! सम्मान करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय प्रजापति सभासद गौरव गर्ग धनराज गिरि अशोक त्यागी आदेश त्यागी हरिओम शर्मा विपिन शेरू आदि मोजूद रहे !