प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन के साथ पान गुटखा बिक्री पर पाबंदी लगे सामान के अलावा रोजाना की जरूरत का सामान आदि बाजार में सभी ओवररेट में बिक रहे हैं ! कस्बे के बाजार में दुकानदारों ने सरकार के आदेश ताक पर रख कर प्रतिबंधित पान गुटखा के अलावा बीड़ी सिगरेट आदि सामान को चौगुना रेटों पर बेचा जा रहा है ! स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान दार पहले पान गुटखा मसाला बीड़ी सिगरेट कुबेर नेवला आदि को चौगुना रेटों पर बेच रहे हैं जिसमें पांच रुपए वाला गुटखा बीस रुपये कुबेर छ रुपये की जगह पच्चीस रुपये बीड़ी के बंडल भी बीस से पच्चीस रुपये में के अलावा रोजाना के जररूरी सामान को भी ओवररेट में बेच रहे हैं! पुलिस प्रशासन को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए!
इस बारे में थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि हमारे पास दुकानदार द्वारा सामान ओवररेट में बेचने की कोई शिकायत नहीं आई है यदि कोई दुकान स्वामी अधिक मूल्य लेकर सामान बेच रहा है तो उसकी शिकायत करें कार्रवाई की जायेगी !