पेंटिंग में दर्शाया कोरोना को भगाने में पीएम, डाक्टर, पुलिस की अहमियत ! 



प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कस्बा निवासी छात्रा ने कोरोना वायरस को देश से भगाने वाले योद्धाओं पर पेंटिंग बनाकर थाना प्रभारी मनीष बिष्ट को भेंट कर पुलिस का बढाया मनोबल ! कस्बा स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय की बीए तृतीय की छात्रा कस्बा निवासी कंचन ठाकुर पुत्री धर्मबीर ने देश में आये   कोरोना वायरस को देश में महामारी न बनकर फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी दिशा निर्देश देते डाक्टरों द्वारा इलाज करने व पुलिस द्वारा नियमों का पालन कराने की अहमियत का एक चित्रण पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है ! कंचन ने बताया कि देश के पीएम , डाॅक्टरों व पुलिस द्वारा चौबीसों घंटे की मेहनत के चलते देश से कोरोना वायरस भागने के कगार पर जा पहुंचा है!  हमें कोरोना जंग के मेदान में खडे तीनों योद्धाओं का आभार व्यक्त के साथ  मनोबल बढाते रहना चाहिए ! साथ ही आम जनता को सरकार के नियमों का पालन कर कोरोना वायरस को देश से भगाने में सहयोग करना चाहिए ।