ऑनलाइन पढाई से वंचित हो रहे गरीब  छात्र 
 


 प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

एन्ड्रायड फोन न होने से छूट रही पढाई

 

खरखौदा :  कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए देश प्रदेश में लगे लाॅकडाउन में स्कूल काॅलेज बंद किये जाने के बाद अब सरकार ने स्कूल काॅलेजों के प्रबंधकों को ऑनलाइन क्लास शुरू कर छात्रों की पढाई चालू करने के आदेश जारी होने के बाद शिक्षकों केऑनलाइन पढाई शुरू करने पर गरीब छात्रों पर एन्ड्रायड फोन न होने की समस्या सामने आने पर वे पढाई से वंचित होते नजर आ रहें हैं ! 

सरकार द्वारा कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए देश को लाॅकडाउन किये जाने तथा स्कूल काॅलेज बंद किये जाने के बाद  सरकार ने छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय पर शिक्षण कार्य सुचारू रुप से चलाने के लिए छात्रों की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने  के आदेश जारी कर दिए गये  ! खरखौदा क्षेत्र में करीब दर्जनभर इंटर कॉलेजों में लाखों गरीब छात्र छात्राएं पढते है परंतु इनमें करीब बीस प्रतिशत बच्चों पर ही एन्ड्रायड फोन उपलब्ध है  ! ऑनलाइन क्लास चलाने के शासनादेश पर स्कूल काॅलेज प्रबंधकों ने शिक्षकों से छात्र छात्राओं के व्हाट्सएप  ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास चालू कर पढाई शुरू करने के लिए कहा गया ! जिस पर अमल करते हुए शिशिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दी गयी परंतु शिक्षकों का कहना है कि अधिकतर गरीब छात्र छात्राओं के पास एन्ड्रायड फोन न होने से ऑनलाइन पढाई में समस्या आ रही है उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लास चलाकर पढाई  में एन्ड्रायड फोन न होने के कारण गरीब  छात्र छात्राएं ऑनलाइन पढाई से वंचित  हो रहे हैं ! जिससे उनको भविष्य में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है ! पढाई छूटने के संबंध में कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद शर्मा का कहना है कि सरकार के ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश को फॉलो कर पढाई शुरू करा दी गई है परंतु अधिकतर बच्चों के पास एन्ड्रायड फोन न होने की वजह से वे पढाई से वंचित जरूर है परंतु उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है कॉलेज खुलने पर सभी छात्र छात्राओं को सभी विषय को शुरू से ही पढाया जायेगा !