लॉक डाउन में ऑनलाइन  शिक्षा

 प्रभात गंगा विशेष

 राजीव तिवारी (न्यू डिवाइन पब्लिक स्कूल)

संपूर्ण लॉक डाउन तथा प्राथमिक शिक्षा

लोक डाउन से जहां देशवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं यदि कहीं प्रसन्नता देखी जा सकती है तो वह है हमारे देश के बच्चों के चेहरे पर जहां एक और उन्हें अपने अभिभावकों के बीच समय बिताना अच्छा लग रहा है वहीं दूसरी ओर उनकी ऑनलाइन कक्षाएं भी चल रही है जो बच्चे कंप्यूटर पर पहले अपना पसंदीदा गेम तथा कार्टून देखने में अपना समय व्यतीत करते थे वही बच्चे बड़ी तन्मयता के साथ इंटरनेट पर अपनी पढ़ाई करते हैं इस व्यवस्था से काफी हद तक पढ़ाई के स्तर में समानता देखी जा सकती है आज के समय में किसी बड़े शहर के किसी नामी स्कूल की छात्र हूं या किसी कस्बे के साधारण स्कूल के छात्र हो सभी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं इसमें जहां समय की बचत तथा किताबों के बोझ से मुक्ति प्राप्त हुई है वही स्वतंत्र रूप से घरेलू वातावरण में छात्र स्व अध्ययन के साथ संस्कारी भी हो रहे हैं व्यवस्था से छात्र अधिक उत्साह तथा लगन के साथ कार्य करता है क्योंकि उसे हतोत्साहित करने वाला आस पास कोई नहीं होता

 हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह नन्हे कदम डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ने में निर्णायक भूमिका अदा कर सकते हैं