क्षेत्र के आड व उलधन गाँव में जमातियों में कोरोना पोजिटिव मिलने से क्षेत्र में दहसत 

 

प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

खरखौदा : क्षेत्र के गांवों में लगातार जमातियों के कोरोना पोजिटिव संख्या में लगातार इजाफा  हो रहा जिसके चलते कस्बे के लोगों में दहसत का माहौल नजर आने लगा है ! 

ब्लॉक क्षेत्र के आड व उलधन गाँव के जमातियों में लगातार कोरोना पोजिटिव संख्या में बढोत्तरी हो रही है चिकित्सक सूत्रों के अनुसार गाँव आड़ में दो तथा उलधन में भी दो जमातियों में कोरोना पोजिटिव पाया गया है जिसके चलते कस्बे में दहसत का माहौल नजर आने लगा है गली मोहल्ले में बल्ली लगाकर रास्ते बंद कर दिये गयें है ! जानकारी के अनुसार उलधन गाँव के करीब आधा दर्जन लोग 21 मार्च को कायस्थ बढ्ढा परीक्षित गढ गये थे जो कि 26 मार्च को वापस आये थे ग्रामीणों की सूचना सभी को चौधरी मस्जिद में कोरंटाइन  कर दिया गया तथा कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लेब के लिए भेजा गया था अब उनमें दो लोगों में कोरोना पोजिटिव पाया गया है! जिससे पूरे कस्बे में दहसत का माहौल नजर आने लगा है!


थाना प्रभारी मनीष बिष्ट ने बताया। उलधन  गाँव को दो जोनों में बांट दिया गया है रैड जोन मेंक्षकोरंटाइन  की गई मस्जिद के आसपास का क्षेत्र तथा बाकी गाँव को ओरेंज जोन में तब्दील कर पुलिस तैनात कर दी गई है !