प्रभात गंगा समाचार( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : क्षेत्र के गाँव खासपुर में 25 मार्च को परिवार सहित आये व्यक्ति में कोरोना वायरस पोजिटिव की पुष्टि होने के बाद परीजनो समेत 18 लोगों को गाँव के विद्यालय में कोरंटाइन किया गया है!
खासपुर गाँव के पूर्व प्रधान पीतम सिंह पुत्र भरतलाल काफी समय से दिल्ली में रह रहे थे! गत 25 मार्च को वह परिवार सहित गाँव आ गये थे ग्रामीणों के अनुसार पीतम सिंह पहले से ही सांस व शुगर से पीड़ित थे दो दिन पूर्व उनकी तबीयत बिगडने पररिजन उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए थे जहाँ से उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया था !
जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम
तब परिजनों ने उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया । जहाँ सबसे पहले उनका कोरोना टैस्ट किया गया । बुधवार को रिपोर्ट पोजिटिव आने पर व्यक्ति के बेटे ने गाँव में अपने पिता में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की बात कही इसकी जानकारी मिलते ही गाँव में हडकंप मच गया ! जिसकी सूचना गाँव प्रधान देवेंद्र शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को दी जाने के बाद कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर आर के सिरोहा व अन्य संबंधित अधिकारीगण गुरुवार को खासपुर गाँव पहुंचे तथा पीड़ित व्यक्ति के परिवार के संपर्क में आने वाले परिजनों सहित 18 लोगों को गाँव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कोरंटाइन कर दिया गया है ! तथा सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है ।