प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ (सू0वि0)। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव, उपचार व जनचेतना के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों व आम आदमी ने आगे आकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष व पीएम केयर फंड में अपना योगदान दिया है। इसी क्रम में आज मेरठ कैंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल जी के नेतृत्व में जनपद के 5 महानुभावों व रोहटा रोड व्यापार संघ ने कुल 585000 का योगदान मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष व पीएम केयर फंड में चेक के माध्यम से दिया।उन्होंने यह चेक जिलाधिकारी मेरठ को दिए। जिलाधिकारी ने उनके दिए गए धनराशि पर उनकी प्रशंसा की व आभार व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन में जनचेतना जागृत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की अवधि में लोग अपने अपने घरों पर ही रहे जब तक अति आवश्यक ना हो जाए घर से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक दिशा में पालन करें क्योंकि स्व अनुशासन व सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका उपाय है।
धनराशि का योगदान देने वालों में डिफेंस एंक्लेव के अभिषेक गोयल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 100000 व पीएम केयर फंड में ₹200000 का योगदान दिया। गोविंदपुरी कंकरखेड़ा के नीरज मित्तल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹51000 व पीएम केयर फंड में ₹51000 का योगदान दिया। गोविंदपुरी कंकरखेड़ा के ही राजेश खन्ना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹51000 व प्रधानमंत्री केयर फंड में ₹51000 का योगदान दिया। वेस्टर्न रोड के राजेंद्र सिंह ने पीएम केयर फंड में ₹25000 का योगदान दिया। वेस्टर्न रोड के ही जयप्रकाश अग्रवाल ने पीएम केयर फंड में ₹25000 का योगदान दिया तथा रोहटा रोड व्यापार संघ ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹31000 का योगदान दिया।