डीएम अनिल ढींगरा ने गेंहू क्रय केंद्र व नगर पंचायत का निरीक्षण किया ! 

प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कस्बा स्थित नगर पंचायत कार्यालय व गेंहू क्रय केन्द्र का डीएम ने निरीक्षण किया जहाँ गेंहू क्रय केन्द्र खुला पाया गया इस दौरान नगर पंचायत में जरुरी गरीब मजदूरों के राशन कार्ड बनवाने की मांग रखी जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिए ! 

मेरठ  के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा गुरुवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे वहाँ उन्होंने कोरोना वायरस के चलते देश लगे लाॅकडाउन में जरूरत मंद  गरीब मजदूरों को राशन पहुचाने के निर्देश दिए ताकि कोई गरीब भूखा ना रहे

इस दौरान भाजपा के अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष व चैयरमेन पुत्र होती लाल मुंडे ने डीएम महोदय से कस्बे के जिन जरुरत मंद गरीबों के राशन कार्ड किन्हीं कारणों से नहीं बन पाए हैं उनके कार्ड बनवाने की मांग रखी तथा लाॅकडाउन के चलते सुबह के समय बाजार में अधिक भीड़ भाड़ होने पर पुलिस की सहायता दिलाने की मांग की ताकि बाजार में अत्यधिक लोग इकठ्ठा न हों सके अर्थात् लाॅकडाउन का पालन हो सके  ! डीएम महोदय ने खाद्य  जिला आपूर्ति अधिकारी को शीघ्र ही कस्बे के जरूरत मंदो के राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए जिस जिलाआपूर्ति अधिकारी ने तुरंत अधिशासी अधिकारी शशिप्रभा चौधरी से संपर्क कर जल्द ही राशन कार्ड बनवाने वालों के फार्म आदि तैयार कराने की बात कही  ! इसके बाद पास ही गेंहू क्रय केन्द्र पर पहुँच कर गेंहू क्रय केन्द्र पर मोजूद अधिकारियों से बात करने के बाद जरुरी दिश निर्देश दिए  ! इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र ठेकेदार भी मोजूद रहे।