प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : देश एक तरफ कोरोना वायरस से जूझ रहा है जहाँ डाक्टर लोग मरीजों का इलाज करने में डर महसूस कर रहे हैं वहीं 108 के कर्मचारियों ने मानवता दिखाते हुए सडक किनारे पडे एक बुजुर्ग को नहला कर उसे दूसरे कपड़े भी पहनाएं !
-बुजुर्ग को नहलाते 108 के स्वास्थ्य कर्मचारी
खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी 108 एम्बुलेंस पर तैनात पंकज कुमार ने बताया कि वह शनिवार को करीब साढ़े ग्यारह बजे बिजौली गाँव से सीएचसी वापस आ रही थे! जब वह मेरठ हापुड़ मार्ग पर बिजौली मोड़ पर पहुंचे तब एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सड़क किनारे पडा हुआ तब उन्होंने ने मानवता दिखाते हुए उसका नाम पता पूछा परंतु वह अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था उसकी दयनीय हालत को देखते हुए उनके साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धर्म व जात पात से हटकर उस बुजुर्ग को नहलाया तथा सैनेटाइज कर उसे दूसरे कपड़े पहनाकर अपनी मानवता का परिचय दिया !पंकज व साथियों का कहना है कि आज पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है इस जंग को मानवता के सहारे ही देश इस वायरस पर विजय हासिल करने में कामयाब होकर रहेगा !