उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर पंचायत खरखोदा में 3 सदस्यों के मनोनीत होने पर लोगों ने दी बधाई

 



प्रभात गंगा संवाददाता


नगर पंचायत खरखोदा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन सदस्यों गौरव गर्ग अशोक त्यागी व धनराज गिरी को मनोनीत किया गया


इस अवसर पर किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने तीनों को नगर पंचायत का सदस्य मनोनीत होने पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए नगर में निष्पक्ष  रूप से लोगों की सेवा करने  की अपील की इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल   ने भी तीनों सभासद  को बधाई दी क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी, जिला अध्यक्ष अनुज राठी ने भी बधाई दी



इस मौके पर संजय प्रजापति ,अतुल कॉल ,अशोक ,रोहित गुप्ता ,मुकेश गर्ग ,रतन लाल गर्ग, हर्षित गर्ग ,विनोद अग्रवाल ,नानक चंद गर्ग ,विनोद त्यागी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीनों मनोनीत सभासदों को बधाई दी तथा नगर पंचायत चेयरमैन रमेश चंद ठेकेदार ,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष होतीलाल  मुंडे सहित नगर के सभी सभासद ने तीनों नव मनोनीत सभासद  मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी