समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बांटे निशुल्क मास्क ! 
 

 प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कोरोना वायरस से बचाव में कारगर साबित होने वाले मास्क को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने मेरठ हापुड़ मार्ग पर तथा कस्बे में अनेक जगह पर लोगों को निशुल्क मास्क बांटे!


मास्क वितरित करते हुए समाजवादी कार्यकर्ता

देश विदेश क्या पूरे विश्व में महामारी बनकर फैले नोबल कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क की मारा मारी मची है तथा मूल्य से अधिक रेट में बेचे जा रहे मास्क का शुक्रवार की शाम समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष इन्द्र मुनि त्यागी के नेतृत्व में  पार्टी कार्यर्ताओं के द्वारा कस्बे में मेरठ हापुड़ मार्ग पर राह चलते तथा कस्बे में अनेक स्थानों पर   सैंकड़ों मास्क निशुल्क बांटे गए इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष दीपक त्यागी पूर्व सभासद नरेश त्यागी महेश त्यागी (बाडम)अब्दुल रहूप सैफी निसार सैफीआदि कार्य कर्ता मोजूद रहे !