गरीबों के लिए करेंगे खाने की व्यवस्था का प्रबंध
प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ । राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहनी ने अपने समस्त कार्यकर्ताओं को विश्व मे फैली महामारी कोराना वायरस से खुद को सुरक्षित रखने और घर पे रहने के लिए निवेदन किया साथ ही समाज मे ऐसे गरीब तबके के लोगो की मदद करने के किये कहा जिनके पास रहने के लिए खुद का घर नही है और न ही इस आपातकाल स्थिति में खुद के लिए दो वक़्त की रोटी कमाने के साधन है । संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वो आने आसपास प्रत्येक गरीब और असहाय व्यक्तियों की मदद करे और उन्हें समय समय पे भोजन की व्यवस्था का भी प्रबंध करें।ताकि कोई भी ब्यक्ति भूखा न रहे।
गरीबों को खाना वितरित करते कार्यकर्ता
इस अवसर पे मेरठ मॉल के बाहर कुछ गरीब लोगो को संस्थापक सदस्य व प्रदेश महासचिव, रजत शर्मा द्वारा केले और बिस्कुट के पैकेटो का वितरण किया गया। इस मौके पे उनके साथ संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक पांडेय व राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, सचिन शर्मा,शहर विधानसभा उपाध्यक्ष, अभिषेक शर्मा, मयूर, करण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।