पुलिस की मोजूदगी में जरूरतमंदो को पहुंचवाया राशन का सामान ! 
 

 प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : पुलिस ने कस्बे में रहने वाले घुमंतू जाति के यहाँ जरूरत का सामान पहुंचाया गया

कस्बे जनता इन्टर कालिज के सामने तथा रेलवे स्टेशन व अन्य स्थानों पर घुमंतू सपेरे व नट जाति के लोगों के परिवार रह रहे हैं जो शादी विवाह आदि में काम कर अपना व अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं


 

गरीब लोगों में खाद्य सामग्री वितरित करते पुलिसकर्मी एवं सभासद


कोरोना वायरस के चलते पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा देश को लाॅकडाउन करने के बाद बुधवार को नगर पंचायत के सभागार में बैठक के दौरान एसडीएम सदर अंकित खंडेलवाल के द्वारा दिए गए आदेश अनुसार कस्बे के चैयरमेन पुत्र होती लाल मुण्डे व योगेश त्यागी, राकेश त्यागी राजमुण्डे ,अरविंद त्यागी ,अनिल प्रजापति हरिओम त्यागी,सभासदों व सभासद पति राजू आदि ने थाना प्रभारी मनीष बिष्ट की मोजूदगी में पांच - पांच किलो आटे के कट्टे के साथ अन्य राशन  का सामान पहुचाया !