प्रभात गंगा संवाददाता
खरखौदा। नगर पंचायत खरखौदा के नामित सभासद गौरव गर्ग ने शनिवार को कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता के लिए नगर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कराए। इस दौरान उन्होंने दुकानों पर खरीदारी करते वक्त 1 मीटर की दूरी बनाए रखने की लोगों से अपील की।
नगर पंचायत के नामित सभासद गौरव गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक रहना चाहिए। लोगों को कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। समय-समय पर हाथ धोते रहें। अगर कोई दिक्कत होती है तो तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें।