प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कोरोना वायरस से देश की जनता को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा पूरे देश को लाॅकडाउन किये जाने तथा शोशल डिस्टेंस बनाने के आदेश खरखौदा चैयरमेन के लिए कोई मायने नहीं रखते !
गुरुवार की शाम नगर पंचायत कर्मचारी कस्बे में थाने के सामने मच्छर भगाने के लिए फागिंग कर रहे थे तभी कस्बे के चैयरमेन केई सभासदों के साथ वहाँ पहुंचे तथा वहाँ फांगिंग कर रहे कर्मचारी के साथ फोटो सेल्फी लेने लगे वैसे उन्होंने पूरे कस्बे में लोगों को जागरूक करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर शोशल डिस्टेंस व लाॅकडाउन में जनता से सहयोग की अपील के फ्लेक्स लगवाये हैं परंतु उन्हें यह भी ज्ञात नहीं रहा कि देश में महामारी फैलाने वाले नोबल कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अथक प्रयास करने में लगे हैं ताकि देश के किसी भी व्यक्ति की इस बीमारी से मौत न हो पाये जिसके लिए उन्होंने पूरे देश को लाॅकडाउन कर शोशल डिस्टेंस बनाने के आदेश जारी कर रखें है बता दें कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है तथा लाखों लोग इस खतरनाक बीमारी से जिंदगी ओर मौत के बीचबीचर लड़ाई लड़ रहे हैं ! परंतु यहाँ इस बात से अनजान चैयरमेन व अन्य सभासदों को तो बस सेल्फी लेने की पड़ी है !