लाॅकडाउन का समय बढने से बजार में जरूरत के सामान बिके ओवर रेट
लाॅकडाउन का समय बढने से बजार में जरूरत के सामान बिके ओवर रेट

 प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : देश विदेश में फैलते जा रहे महामारी वाले नोवल कोरोना वायरस पर शिकंजा कसने के लिए लाॅकडाउन का समय बढा तो बाज़ार में सामान खूब ओवर रेट बिके जनता खरीदने को मजबूर ! 

मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश को इक्कीस दिन यानि चौदह अप्रैल तक लाॅकडाउन करने की घोषणा के बाद बुधवार में समय सीमा के अंतर्गत    जरूरत के सामान की खुली दुकानों पर सामान खूब ओवर रेट में बिकता नजर आये ! दुकानो ने लाॅकडाउन की समय सीमा बढने का भरपूर फायदा उठाया फल सब्जी की दुकानों पर  फल सब्जी दुगने रेट के अलावा परचून की दुकानों पर आटा चीनी तेल घी आदि सामानों  पर  निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान खरीदने को मजबूर रहे लोग