प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : नगर पंचायत सभागार में लाॅकडाउन को लेकर एसडीएम व एडिसनल एसपी ने व्यपारियों के साथ बैठक कर दुकान पर ज्यादा भीड़ न लगने तथा समान का अधिक मूल्य न लेने की बात कही ! बैठक के बाद दोनों अधिकारियों ने कस्बे के बाजार में बेवजह घूमने वालो के खिलाफ कार्रवाई के बाद घर भेजा !
व्यापारियों के साथ बैठक करते अधिकारी
लाॅकडाउन को लेकर कस्बे के व्यपारियों के साथ एसडीएम सदर अंकित खंडेलवाल व एडिसनल एसपी रामानंद कुशवाहा ने नगर पंचायत के सभागार में बैठक के दौरान बताया कि लाॅकडाउन में केवल परचून की दुकान फल सब्जी दूध की दुकानें सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक खोली जाये तथा दुकानों पर ज्यादा भीड़ इक्कठा ने हो साथ ही चेतावनी दी की यदि समय के बाद दुकान खोलने तथा जनता से सामान का अधिक मूल्य लेने की शिकायत आयी तो कठौर कार्य वाही की जायेगी ! उन्होंने कहा कि एमरजेंसी जरूरत में वार्ड सभासद दुकान खुलवा कर समान दिलवा अथवा स्वयं पोहचाने का काम करेंगे बैठक के बाद दोनों ही अधिकारी गणो ने कस्बा स्थित थाने से मेंन बाजार तक पैदल मार्च किया इस दोरान हापुड़ से मेरठ जा रहे एक बाइक सवार छ लोगों को रोका गया उनसे पूछतांछ के बाद उनके खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ अन्य बेवजह सडको ं बाजार में बाइक अथवा पैदल घूमने वालोँ के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई ! थाना प्रभारी मनीष बिष्ट ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं बाइक सवारों के खिलाफ दो दिन में करीब डेढ़ दर्जन मुक़दमे दर्ज कर लिए गए हैं! बैठक में ईओ शशिप्रभा चौधरी, चैयरमेन रमेश चन्द्र ठेकेदार संयुक्त उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव त्यागी उद्योग व्यापार इतने की मंडलके जिला अध्यक्ष राजकुमार त्यागी व सभासद योगेश त्यागी, अरविंद राकेश ,हरिओम त्यागी ,अनिल प्रजापति।