कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद भी पंचायत गंभीर नहीं
 

पूरे कस्बे से डस्टबिन गायब, लगा लाखों का चूना

 प्रभात गंगा संवाददाता

खरखौदा। देश में कोरोना का खतरा है और खरखौदा कस्बे में डस्टबिन तक नहीं रखी हुई हैं। लोगों की शिकायत के बावजूद भी नगर पंचायत इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है।


सड़कों पर लगा कूड़े का ढेर

नगर पंचायत खरखौदा में प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लगभग 100 डस्टबिन नगर पंचायत खरखौदा के सभी वार्डो व कूड़ा स्थलों पर लगाए गए थे, कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोगो के द्वारा टिशू पेपर और कूड़ा सड़क पर फेंक रहे हैं क्योंकि खरखौदा से सैकड़ों डस्टबिन गायब हैं ,सरकार के लाखों रुपए का नगर पंचायत खरखौदा द्वारा चूना लगा दिया गया, डस्टबिन  ना होने के कारण खरखौदा में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है। 

लोगों का कहना है कि नगर पंचायत को इस तरफ ध्यान देते हुए तुरंत शहर में जगह-जगह डस्टबिन रखवानी चाहिए ताकि लोग घरों का कूड़ा डस्टबिन में डालें और अनावश्यक गंदगी ना फैले। ---संजय त्यागी