कोरोना लगा सकता है अप्रैल माह में शादी विवाह के कार्यक्रम में अडचन !
प्रभात गंगा विशेष( दिनेश कश्यप)
सोलह अप्रैल से शुरू हो रहे शादी विवाह के शुभ लगन !
खरखौदा : विश्व में महामारी फैलाने वाले कोरोना वायरस के चलते देश के पीएम द्वारा चौदह अप्रैल तक देश को इक्कीस दिन तक लाॅकडाउन किये जाने के बाद भी यदि वायरस में कमी नहीं आती है तथा लाॅकडाउन का समय बढाया गया तो सोलह अप्रैल से शुरू शादी विवाह में होगी परेशानी !
कस्बा स्थित माता मंसादेवी मंदिर के पुजारी रजनीश शास्त्री ने बताया कि आगामी अप्रैल माह की सोलह सत्रह चोबीस छब्बीस अट्ठाईस आदि तारीखों में शादी विवाह के लिए शुभ दिन बताए है ! उन्होंने कहा कि शुभ लगन महूर्त में शादी विवाह करने के लिए देश विदेश फैले महामारी वाले कोरोना वायरस से परेशानी उत्पन्न हो सकती है ! वहीं विश्व में महामारी फैलाने वाले नोवल कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा परे देश को चौदह अप्रैल तक लाॅकडाउन की घोषणा किये जाने से जिन परिवार में अप्रैल में शादी विवाह के कार्यक्रम होने वाले हैं तथा जो लोग शादी विवाह की तैयारी में लगे हुए थे अब उन परिवारों में बैचेनी बनी हुई है !जो युवा शादी विवाह के बंधन में बंधने वाले दुल्हा - दुल्हन भी असंमजस के साथ मायूस नजर आने लगे है कि यदि चौदह अप्रैल से आगे लाॅकडाउन का समय बढाया गया तो शादी विवाह कैसे हो ।