प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कस्बे में किराना व्यापारी ने जनता को हैंन्ड वाश के पावडर पाउच मुफ्त बांटे गए
!कस्बे के मैन बाजार में किराना की दुकान करने वाले किराना व्यापारी विनय बंसल ने बाजार में आने जाने वाले लोगों को गोदरेज का हैन्डवास पावडर पाउच मुफ्त में बांटे उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को बार बार हाथ धोना चाहिए जिसके लिए उन्होंने कोरोना वायरस से बचे रहने के लोगों की सुरक्षा के लिए हैंडवाश बांटे गए हैं ताकि लोग इस वायरस से बचे रहे! विनय ने बताया कि इस एक पाउच पावडर को एक पानी की बोतल में मिलाकर रखा जा सकता है तथा बार बार हाथ धोने काम जाता है!