गरीबों में खाद्य सामग्री वितरित करते हुए एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा
प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)
खरखौदा : कस्बे में लाॅकडाउन के चलते गरीब जरूरत मंदो को एडिशनल एसपी रामानंद कुशवाहा ने कस्बे के वार्ड सभासदों के साथ आटा व अन्य जरूरी सामान पहुंचाया गया इस अवसर पर थाना प्रभारी मनीष बिष्ट एस एस आई बी एस चौहान भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष होती लाल मुण्डे मंडल महामंत्री रोहित गुप्ता सभासद योगेश त्यागी राज मण्डे अरविंद त्यागी राकेश उर्फ फूलराज त्यागी अनिल प्रजापति हरिओम त्यागी व सभासद पति मांगे सैनी राजू जाटव आदि