प्रभात गंगा संवाददाता ।
इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल की अवधि 31 जुलाई 2020 (यानि 128 दिन) तक रहेगी, हालांकि पहले इटली में 3 अप्रैल तक आपातकाल लागू था, लेकिन देश में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए उन्होंने 31 जुलाई तक आपातकाल को बढ़ाने की बात कही है।
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है। यहां अब तक 69 हजार से ज्यादा पॉजिटीव मरीज मिल चुके हैं, जबकि मौत का आंकड़ा भी 6, 820 तक पहुंच चुका है। ऐसे में इटली के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल की अवधि 31 जुलाई 2020 (यानि 128 दिन) तक रहेगी, हालांकि पहले इटली में 3 अप्रैल तक आपातकाल लागू था, लेकिन देश में लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए उन्होंने 31 जुलाई तक आपातकाल को बढ़ाने की बात कही है। कोंटे ने यह भी कहा कि
छह महीने के लिए आपातकाल की स्थिति का मतलब 31 जुलाई तक प्रतिबंध नहीं है, “हम किसी भी क्षण उपायों को ढीला करने के लिए तैयार हैं, हमें उम्मीद है कि हम बिगड़े हालातों पर जल्द ही काबू कर लेंगे।”
उधर इटली में बिना वैध कारण सड़कों पर घूम रहे लोगों पर सख्ती करते हुए जुर्माने की राशि बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री कोंटे ने कहा कि यदि कोई भी नागरिक बिना किसी वैध कारण घर से बाहर नजर आया तो उसपर 3000 यूरो(लगभग 2.5 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पहले जुर्माना राशि 400 यूरो थी। उन्होंंने कहा कि देश को इस संकट की घड़ी से निकालने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चत रहेगी यह सरकार की गारंटी है।