प्रभात गंगा संवाददाता
- पूरे भारत में लोकडाॅउन होने के बावजूद सड़कों पर बाहर निकलने से नहीं बाज रहे लोग
(हापुड़) जहां कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को पूर्णतया भारत बंद करने का ऐलान किया है वही जनता घरों से बाहर सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रही जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी
कल शाम माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए जनता से सहयोग करने की अपील की। जिसमें राज्य सरकार ने प्रशासन को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा हैं कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए अनाधिकृत वाहनों को सीज कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। जिसको लेकर सोना पेट्रोल पंप के पास हापुड़ बाईपास पर हाफिजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र यादव ने अपनी टीम व नायब तहसीलदार धौलाना वैशाली जी के साथ सड़कों पर अनाधिकृत रूप से दौड़ रहे वाहनों की चेकिंग कर चालान चालान काटकर वैधानिक कार्रवाई की। कई लोगों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया और कहा कि आगे से सड़कों पर नजर आने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी एवं शासन प्रशासन ने जनता से अपने परिवार व देश की सुरक्षा हेतु सहयोग करने की अपील की ।