घर के बाहर खड़े सभासद व उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया बाद में छोडा़
 

प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कस्बे में घर के बाहर खड़े सभासद व उसके बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया बाद में चैयरमेन व अन्य सभासदों के थाने पहुचने पर दोनों को छोड़ दिया गया पुलिस ने कहा हिरासत में लिए व्यक्ति के सभासद होने की नहीं थी जानकारी


गुरुवार की शाम लाॅकडाउन का उल्लंघन कर घर गली के बाहर  खड़े होने वाले लोगों पर  पुलिस सख्ती कर रही है कि वो गली मोहल्ले के बाहर इकट्ठा खड़े न हो पायें ! कस्बे के वार्ड संख्या छ के सभासद बिजेन्द्र सैनी के अनुसार वह अपने बेटे अंकुर व एक अन्य के साथ उलधन रोड स्थित अपने मकान के बाहर खड़े थे तथा आपस में बातें कर रहे थे की तभी पुलिस की जीप वहाँ पहूंची तथा बाप बेटे के साथ मारपीट कर थाने ले आयी सभासद बिजेन्द्र सैनी का ये भी कहना है कि उसने कई बार पुलिस  से बताया कि वह सभासद है परंतु पुलिस ने उसकी एक न सुनी बाद में चैयरमेन रमेश चन्द्र ठेकेदार व अन्य सभासदों के थाने पहुचने पर दोनों को छोड़ दिया गया ! वहीं थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि गाड़ी में पुलिस कर्मियों को उसके सभासद होने की जानकारी नहीं थी पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट की बात गलत है ! जानकारी होने पर दोनों को छोड़ दिया गया !