एसडीएम सदर ने लाॅकडाउन के दायरे से बाहर खुली दुकानों को कराया बंद

 बाजार में पुलिस व एसडीएम सदर अंकित खंडेलवा


प्रभात गंगा संवाददाता ( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : कोरोना वायरस के चलते मेरठ जिले को लाॅकडाउन किये जाने के बाद कस्बे में चल रहे ऑटो व खुली दुकानों को एसडीएम सदर व पुलिस ने बंद कराया ! 

सरकार के कोरोना वायरस को आम जनता से दूर रखने के लिए रविवार को जनता  कर्फ्यू रखा गया बाद में यूपी सरकार ने रविवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता की कोरोना से ररक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित सोलह जिले लॅाकडाउन कर दिए जाने के बाद कस्बे के लाॅकडाउन के दायरे से बाहर खुले बाजार तथा सड़क पर चलने वाले ऑटो व अन्य वाहनों के चलने की जानकारी होने पर एसडीएम सदर अंकित खंडेलवाल व थाना प्रभारी मनीष बिष्ट के साथ भारी पुलिस बल को लेकर खुले बाजार में रोज मर्रा की जरूरत वाली दुकानों को छोड़कर अन्य सामान की खुली दुकानों को उन्होंने  बंद करा दिया तथा मेरठ हापुड़ मार्ग पर चल रहे ऑटो व बंधित वाहनों को न चलाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया !