दो बाइकों की भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल ! 
 

प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालपुर के निकट दो बाइकों की आमने सामने की भिडंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ! पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया

हापुड़ के अंकित पुत्र ऋषि पाल अपने साथी राहुल पुत्र कृष्णौतार के साथ अपनी बाइक से सुबह मेरठ गया था वापस लोटते समय जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गाँव लालपुर मोड के निकट पहुंचे तब सामने से आ रहे गाँव कैली निवासी फिरोज पुत्र शोकीन व रवि पुत्र सुंदर की बाइक से जबरदस्त भिडंत हो गयी जिसमें चारों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये! सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने चारों घायलों को कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मैडिकल के लिए रेफर कर दिया गया चारों घायलों की हालत चिंता जनक बताई जा रही है ! पुलिस दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को थाने ले आयी !