बाहर से आये पांच दर्जन लोगों की सूची तैयार
 

 प्रभात गंगा संवाददाता( दिनेश कश्यप)

खरखौदा :    जिला प्रशासन ने नगर पंचयत खरखौदा में दूसरे राज्य से आने वाले लोगों की सूची तैयार करने के आदेश जारी किए जिसमें नगर पंचायत ने लाॅकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों से आने वाले करीब पांच दर्जन लोगों की सूची तैयार कर भेजने के बाद अग्रीम आदेश का इंतजार करने की बात कही! 

 लाॅकडाउन के बाद परे  देश में काम धंधे बंद होने से दूसरे राज्य में नोकरी करने वाले कस्बे में रहने वाले परिवार के लोगों व रिश्तेदारों के लगातार कस्बे में आने से मोहल्ले वालों को कोरोना वायरस के फैलने का डर सताने लगा कुछ पडोसियो ने उनकी शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से कर दी! जिलाधिकारी ने शिकायत मिलने पर महामारी फैलाने वाले नोवल कोरोना वायरस कस्बे के लोगों में न  फैले इसके लिए उन्होंने नगर पंचायत को कस्बे में मार्च महीने में दूसरे राज्य से वापस कस्बे में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने के आदेश दिये  जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र ठेकेदार ने बताया कस्बे के बारह सभासदों द्वारा कराये गये सर्वेक्षण के दौरान कस्बे के बारह वार्डों में करीब चौंसठ लोगों के दूसरे राज्य से आने की जानकारी मिली है !जानकारी में ये भी पाया गया है कि इनमें से अधिकांश लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराया है तथा यहाँ आकर रह रहे हैं ! जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने बाद बाहर से आने वाले इन सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की तैयारी के साथ प्रशासन के अग्रीम आदेश का इंतजार किया  जा रहा है !