दैनिक वेतन भोगी या श्रमिकों को मिलेगा लाभ
प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ। सरकार भले ही गरीबों के पेट भरने के लाख दावे कर ले लेकिन आपूर्ति विभाग और राशन डीलर स्नेप पलीता लगाने से बाज नहीं आते सरकार द्वारा आदेश किया गया है रेडी ठेले वाले दुकानदार यानी जो भी दैनिक वेतन भोगी या श्रमिक हैं और उनका राशन कार्ड नहीं बना है तो वह तत्काल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर दें 30 मार्च तक हर हाल में ऐसे लोगों के राशन कार्ड बनाना अनिवार्य कर दिया गया है मजदूरों या दैनिक वेतन भोगी अन्य कर्मचारियों का काम प्रभावित ना हो और उन्हें सामान्य जनजीवन के लिए खाना व अन्य वस्तुएं मिलती रहे इसलिए खाद्य आपूर्ति विभाग से राशन कार्ड के माध्यम से गेहूं और चावल दिया जाएगा जबकि खानपान की अन्य जरूरतों की चीजों के लिए सरकार प्रत्येक श्रमिक के खाते में ₹1000 श्रम विभाग के माध्यम से भेजे जाएंगे ताकि दुकान से अन्य सामान खरीद सके अप्रैल माह में जो राशन वितरित होगा उसका दाम इन वर्गों में से किसी भी राशन कार्ड धारक से नहीं लिया जाएगा लेकिन क्या गरीब लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे और उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल पाएगा यह कह पाना अभी मुश्किल है