सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत एक गंभीर रूप से घायल।       

प्रभात गंगा संवाददाता


 दिनेश कश्यप


खरखौदा- मेरठ हापुड़ संपर्क मार्ग पर बिजली बम्बा चौकी के निकट बीती रात ट्रैक्टर ट्रॉली व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। रविवार की देर रात सोरन पुत्र राम निवास जय किसन पुत्र चंद्रपाल निवासी काजीपुर अपनी स्पैल्डर बाइक से हापुड़ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे जैसे ही वह बिजली बम्बा चौकी के निकट पहुंचे तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान सोरन की मौत हो गई। मृतक के भाई संजय ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।