प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)
खरखौदा : खरखौदा मंडल क्षेत्र के गांवों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्य क्रम आयोजित कर समर्पण दिवस के रूप में मनाया । मंगलवार को खरखौदा मंडल के गांव लालपुर टूटी कबट्टा नंगला कबूल पुर मुडाली खडखड़ी बधौली रजपुरा नया गांव चंदपुरा आदि गांवों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन में उनके द्वारा अंतोदय पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास हो पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अशोक पोसवाल अजय त्यागी रोबिन गुर्जर फिरेराम धन्तला ऋषि त्यागी राजेश्वर छतरी रोहित गुप्ता सतपाल प्रधान जिला पंचायत अमित भडाना अक्षय प्रजापति बलराज पंकज ओमपाल राजकुमार महेंद्र कोरी सोमवीर अजय शर्मा बबलू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।