खरखौदा : कस्बा स्थित मस्जिद के पास तीन दिन पूर्व नाले में गिर कर घायल हुई गाय की सेवा मुस्लिम समाज के लोग कर रहे है।खुले में पडी घायल गाय को नोच कर खा रहे आवारा कुत्ते। नगर पंचायत में नहीं जगह घायल गौवंश के रखरखाव व इलाज के लिए।
तीन दिवस पूर्व कस्बा स्थित खासपुर मोड़ स्थित मस्जिद के पास नाले में गिरकर गाय घायल हो गई थी। जिसका इलाज वहाँ पास में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोग ही कर रहे हैं। घायल गाय की देखभाल करने वाले अकबर व शमीद ने बताया कि यहाँ मस्जिद के पास एक बेसहारा गाय नाले में गिरकर घायल हो गई। जिसे नाले से निकालने के बाद आग जलाकर उसे ठंड से राहत दिलाई गई परंतु रात दिन खुले में पड़ी रहने पर घायल गाय को आवारा कुत्ते नोंच कर खा रहे हैं। केई बार नगर पंचायत कार्यालय तथा क्षेत्र के पशुचिकित्सक को सूचना देने के बाद भी न तो नगर पंचायत तथा न ही पशु चिकित्सक की ओर से घायल गाय की कोई व्यवस्था की गई है। इस बारे में क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर विरेंद्र सिंह का कहना है कि गाय के घायल होने के साथ उसे पैरालाइशिस है जिसका इलाज किया जा रहा है कुत्तों से बचाव के लिए गाय को रखने के लिए हमारे पास जगह नहीं है।इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष का भी यही कहना है ।घायल गाय की देखभाल करने वालों में मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल कादिर आशिफ आरिफ शमीद अहमद अरविंद त्यागी अकबर आदि।
फोटो खरखौदा- गाय को खड़ा करने का प्रयास करते मुस्लिम समुदाय के