दर्जनभर पशुओं के अवशेष बरामद ,ग्रामीणों में रोष
 


मौके पर पहुंची पुलिस तथा घटना का विरोध करते बजरंग दल के कार्यकर्ता

 पीसी न्यूज़( दिनेश कश्यप)

खरखौदा ; कस्बा स्थित डीएवी कॉलेज के सामने राज त्यागी के बाग में बीती रात दर्जन भर पशुओं के मिले अवशेष। अवशेष गौवंश के होने की आशंका जताई  जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस व अपर मुख्य पशु चिकित्साशिकारी एके सिंह एवं सीओ किठौर रामानंद कुशवाहा ने जांच की। अवशेषों के चिकित्सा शिकारी सैंपिल लेने के बाद कहा प्रथम दृष्टि अवशेष गौवंश के लग रहा है। बाकी सैंपिल टेस्ट रिपोर्ट आने के  बाद पता चलेगा। मोके पर पहुँचे बजरंग दल के जिला प्रवक्ता मधुबन ने घटना के खुलासा करने के लिए 72 घंटे का समय दिया है। तथा भाजपा के खरखौदा मंडल अध्यक्ष ने इस तरह की घटना का विरोध करते हुए दुख जताया । सीओ ने घटना का शीघ्र खुलासा करने  का आश्वासन दिया