अलग - अलग सड़क हादसों में महिलाओं सहित सात लोग घायल। 

प्रभात गंगा संवाददाता (दिनेश कश्यप)

खरखौदा : मेरठ बुलंदशहर मार्ग पर अलग अलग सड़क हादसों में महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कस्बा स्थित सीएचसी पर भर्ती कराया जहाँ से गंभीर हालत में घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

मंगलवार को मेरठ बुलंदशहर मार्ग पर गांव पांची निवासी राकेश व रोहित अपनी बाइक से खरखौदा आ रहे थे। जैसे ही वह गाँव पांची से खरखौदा की तरफ गाँव से थोड़ा आगे पहुंचे तभी पीछे से आ रही वैगनआर कार ने बाइक में  टक्कर मार दी जिसमें राकेश पुत्र जयपाल व रोहित पुत्र ओमकार निवासी पांची घायल हो गए थे। इसके अलावा मूल रुप से केरला तथा हाल पता मेरठ निवासी वसील अपनी बाइक से हापुड़ से मेरठ जा रहा था जिसे फफूंडा के पास मेंअज्ञात वाहन ने  टक्कर मार कर घायल कर दिया । इसके अलावा गाँव लालपुर बस स्टैंड पर गाँव धंतला निवासी राजेश पत्नी देवी सरन तथा कविता पत्नी अरविंद बस का इंतजार कर रही थी तभी गाँव पांची निवासी दीपक पुत्र तेजपाल तथा निलेश पुत्र सोमवीर बाइक सवार ने दोनों महिलाओं में टक्कर मार दी जिससेे चारों घायल हो गये। सभी सातों घायलों को को एक सौ आठ एंबुलेंस की सहायता से खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र पर भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ मैडिकल के लिए रेफर  किया गया