प्रभात गंगा संवाददाता
मेरठ --सेंट्रल मार्केट में ज्वैलरी शोरूम से 17 दिसंबर को हुई 50 लाख से ज्यादा की लूट का पुलिस आज तक भी खुलासा नहीं कर पाई है।जबकि इस मामले में एस ओ नौचंदी लाइन हाजिर हो चुके है व्यापारियों द्वारा बाजार भी बंद किया गया था लेकिन परिणाम आज भी शून्य है अब शोरूम मालिक ने शटर डाउन करने की चेतावनी दी है। अन्य सर्राफा व्यापारियों ने भी उन्हें समर्थन दिया है।
सेंट्रल मार्केट में रतिराम अनिल कुमार ज्वैलर्स में 17 दिसंबर को बाइक सवार तीन बदमाश घुसे और 50 लाख से ज्यादा के नगदी-जेवरात लूटकर फरार हो गए। इस मामले में कई दिन तक आंदोलन भी चला था। पुलिस इस केस का खुलासा नहीं कर पाई है। शोरूम मालिक अक्षय जिंदल ने रविवार को एक मैसेज सोशल मीडिया में वायरल किया। इसमें उन्होंने पुलिस कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया। कहा कि ऐसी स्थिति में वह ज्वैलरी शोरूम बंद करने पर मजबूर हैं। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने कहा अक्षय जिंदल का मार्मिक पत्र मिला है। उप्र पुलिस और मेरठ पुलिस की संवेदनाएं मर चुकी हैं। विजय आनंद ने इसके साथ ही एक पत्र जारी किया है, जिसमें 25 जनवरी 2017 से 17 दिसंबर 2019 तक सर्राफा कारोबारियों से लूट-ठगी की 11 घटनाओं का जिक्र किया है।