अमित सैनी
प्रभात गंगा संवाददाता
बागपत। एक तो भयंकर सर्दी और ऊपर से प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गयी। 12 घन्टे तक शव पड़ा रहा, लेकिन रेलवे और सिविल पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते रहे। दरअसल, बागपत जनपद के बड़ौत रेलवे स्टेशन परिसर में बीती रात्रि एक बेसहारा व्यक्ति ने हाड़ कंपकपाने वाली ठंड के बीच दम तोड़ दिया। सुबह जब रेल यात्रियों और ई-रिक्शा चालकों ने व्यक्ति को मरा पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन अधिकारियों और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच तो गयी, लेकिन शव को किसी ने अपने कब्जे में नहीं लिया। रेलवे और सिविल पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बता मामले से पल्ला झाड़ते रहे। 12 घन्टे तक व्यक्ति का शव ऐसे ही पड़ा रहा। मानवता को तार-तार कर हर कोई इस शव निहारता रहा। दोपहर बाद मामला आला प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में डाले जाने के बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शम्भू प्रसाद उर्फ भोला गांव गजियार थाना त्रिवेणीगंज जनपद सीपोल बिहार का रहने वाला था। मृतक की जेब से मिले फोन नम्बर के आधार पर इसकी सूचना पुलिस उसके परिजनों को भी दी है।