दिनेश कश्यप
नारेबाजी कर रहे लोगों पर होगी कार्रवाई
खरखौदा : देश प्रदेश में हाल ही में सीएए को लेकर हुए दंगो को विपक्षी पार्टियों ने मिलकर भडकाने का काम किया तथा भाजपा सरकार ने पडोसी देशो से आये पीड़ित मजबूर अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का काम कर रही है। शिक्षा राज्य मंत्री ने कस्बा स्थित नगर पंचायत सभागार में सीएए पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में कही गई।
बुधवार को कस्बा स्थित नगर पंचायत सभागार में में सीएए पर गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हाल ही में सीएए बिल 2019को लेकर जो पूरे देश प्रदेश में दंगे हुए हैं उन सब के पीछे सभी विपक्षी पार्टियां हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दंगाइयों की संपत्ति जब्त कर हुए नुकसान की भरपाई वाले फैसलें ने दंगाइयों तथा विपक्षी पार्टियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।उधर किठौर विधानसभा से विधायक सत्यवीर त्यागी ने सीएए पर कहा कि सीएए बिल पडोसी देशो में पीड़ित मजबूर अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने वाला बिल है न कि किसी की नगरिकता समाप्त करने वाला। इस बिल से किसी भी हिन्दू या मुस्लिम समाज को कोई नुकसान होगा।अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष हरेन्द्र जाटव ने कहा कि मोदीजी देश हित अनेकों अहम फैसले लेने वाले पहले प्रधानमंत्री है। उन्होंने सदा देश हित के लिए काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चन्द्र ठेकेदार तथा संचालन फिरे राम धंतला ने किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनुज राठी मंडल अध्यक्ष अशोक पोशवाल जिला मंत्री विमला जाटव पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो रोबिन गुर्जर संजय प्रजापति संजय त्यागी ऋषि त्यागी जितेंद्र त्यागी राजेश्वर छतरी रविन्द्र गुर्जर अमित भडाना अक्षय होती लाल मुंडे रोहित गुप्ता माया प्रकाश, राजपाल खान पुर अदि सैकड़ों लोग मोजूद रहे।