संवाददाता (पी जी न्यूज़) हापुड़
हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उड़ा डाली एक सरकारी डॉक्टर ने, महिला का प्रसव करने से किया इंकार और मौके से हुआ गायब । आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची सीएमओ रेखा शर्मा ने किया महिला का ऑपरेशन महिला व बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।
आपको बता दें मामला सरकारी अस्पताल का है जहां एक महिला प्रसव कराने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंची वहां पर तैनात पुरुष डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से साफ इंकार कर दिया और मौके से गायब हो गया गंभीर हालत में महिला की जानकारी अस्पताल में मौजूद और डॉक्टरों ने सीएमओ रेखा शर्मा को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची हापुड़ सीएमओ रेखा शर्मा ने महिला का प्रसव किया महिला का बच्चा व महिला दोनों ही स्वास्थ्य हैं महिला के परिजनों ने डॉक्टर सीएमओ रेखा शर्मा को धन्यवाद दिया ,उधर इंकार करने वाले आरोपी डॉक्टर को सीएमओ ने नोटिस जारी कर दिया है और कार्यवाही के भी निर्देश दिए हैं यह मामला पूरे हापुड़ में चर्चा का विषय बना हुआ है