खरखोदा संवाददाता
संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत।
खरखौदा : मेरठ हापुड़ मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए व्यक्ति को आठ घंटे तक गंभीर हालत पडे रहने के बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ उसने दूसरे दिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बुधवार की देर रात गाँव पांची निवासी राकेश पुत्र लल्लू कस्बे से बाइक से अपने गाँव पांची जा रहा था। बताया जा रहा है जैसे ही वह पांची स्टैंड के पास पहुंचा तब किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में वह पांची स्टैंड के पास लगे गन्ना क्रिया केंद्र पर पहुँच गया। गुरुवार सुबह आठ बजे गन्ना क्रिय केंद्र पर मोजूद चोकीदार ने उसको 108की सहायता से उसे कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सक ने उसे मेरठ मैडिकल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने बिना कोई कार्रवाई किए मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।