बागपत। चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन, छपरोली रोड, बड़ौत एवं समाजसेवी डॉ संजीव आर्य की ओर से आयोजित ग्राम लुहारी में स्वास्थ्य मेले में 520 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया l
निशुल्क स्वास्थ्य मेला सुभारती अस्पताल, मेरठ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया l जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ तथा सामान्य रोग विशेषज्ञ, नाक कान रोग विशेषज्ञ, तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने निशुल्क स्वास्थ्य मेले स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की l जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजीव आर्य ने इस मौके पर कहा कि ग्राम सेवा सर्वोच्च सेवा है l ग्राम सेवा के तहत इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर आगे भी लगवाए जाएंगे l डॉ हर्ष लोकना, डॉ स्वाति शुक्ला, डॉ शुभम शर्मा, डॉ संजय , डॉ. अक्षित गर्ग , डॉक्टर प्रीत मंगल, डॉ. दीक्षित आनंद जिसमें में नेत्र रोग के लगभग 140 मरीज हृदय रोग के 65 मरीज बाल रोग के 115 मरीज तथा सामान्य रोगों के 220 मरीजों की दवाई एवं जांच की गयी l इस अवसर पर अशोक कुमार मेडिकल स्टोर, राजेंद्र सिंह मुंडा, भीम सिंह, सत्येंद्र कुमार, मेहता अली, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. नीरज कुमार, मा. बालेश्वर शर्मा, अरुण शर्मा, डॉ शिवनंदन आत्रे आदि का विशेष सहयोग रहा l
निशुल्क स्वास्थ्य मेले में 520 मरीजों की जांच
प्रभात गंगा संवाददाता