नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
January 1, 2020 राष्ट्रीय
सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||
```जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह वर्ष 2020 आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।```
जीवन पथ पर नव वर्ष 2020 मान-सम्मान, यश, कीर्ति, सुख शांति के साथ उन्नतिशील वर्ष हो।यह वर्ष आपके जीवन मे आपार सुख समृद्धि, संपन्नता लेकर आये ¦ यह पावन पर्व आपके जीवन को प्यार मोहब्बत खुशी उमंग उत्साह सफलता सौहार्द आदि से भर दे ! इसी मंगलकामनाओ के साथ,
नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं
संजय त्यागी
संपादक;
प्रभात गंगा समाचार